17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ

स्कूल के बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

कोढ़ा. राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 के लिए प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा के मैदान में आयोजित की गयी. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के संयोजक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उद्घाटन किया. बीडीओ राजकुमार पंडित ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का होना भी जरूरी है. खेल से मानसिक विकास तो होता ही है, साथ ही खेल से स्वस्थ भी रहते हैं. इसलिए आप सभी बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें. खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से प्रखंड स्तर से कामयाब होकर जिला स्तर फिर राज्य स्तर पर अपने कामयाबी का परचम लहराते हुए आप राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाते हुए अपने गांव व प्रखंड का नाम रोशन करें. बीआरसी के लेखपाल राज आनंद एवं बीआरपी पारस जायसवाल की भूमिका रही. खेलकूद प्रतियोगिता में बालक बालिका ऊंची कूद लंबी कूद 400 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ आदि खेल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल हन्नान, पंकज जयसवाल, पवन झा, राजेश सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, अवधेश यादव, सुमन झा, आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद पासवान, अजीत कुमार, मुकेश पोद्दार, पप्पू सिंह, जबकि निर्णायक मंडली के सदस्य अशोक पासवान, तपन मंडल, राजेश राम, विनोद उरांव, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, रीता कुमारी, सोमाली गांगुली, श्वेता कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार चौहान, सुरेंद्र कुमार, उज्जवल किशोर, दिलीप कुमार, अमित आनंद, रोहित कुमार, शिवानी यादव आदि मौजूद थे. मंच संचालन राजेश कुमार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें