17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्धनिर्मित सड़क को पूरा करने को लेकर किया जाम

अर्धनिर्मित सड़क को पूरा करने को लेकर किया जाम

आजमनगर आजमनगर-बागछलला मुख्य सड़क को स्थानीय लोगों ने बुधवार को घंटों तक जाम कर संवेदक के विरुद्ध नारेबाजी कर सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ लग गयी. सूचना बोर्ड पर दर्शाये गए बोर्ड में प्रधानमत्रा ग्राम सड़क योजना के तहत आजमनगर पीडब्ल्यूडी रोड से हाट बरौल भाया सुरती पोखर मर्बतपुर पथ की लंबाई 22.340 किमी निर्माण कार्य 19.890 किमी लम्बाई तक निर्माण कार्य किया जाना है. जिसमें करोड़ों रुपए खर्च किया गया है. सड़क पर बड़े-बड़े गिट्टी, पत्थर एवं रोड़ा रहने के कारण न्यू मार्केट आजमनगर के कांच के दुकान सहित कई अन्य दुकानों पर गिट्टी, पत्थर, रोड़ा एवं धुल के कारण क्षति पहुंचने से लोगों ने आक्रोश जताते हुए आजमनगर-बागछलला मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जिससे राहगीरों को जाम में फंसे रहने पर मजबूर होना पड़ा. रक़ीब आलम, हैदर अली, हेमायून, अजहर आलम, पप्पू भगत, हैदर आलम, तहजीब आलम, भवेश ठाकुर, सहुद आलम, अकाब आलम, नासीर हुसैन सहित दर्जनों लोगों ने संवेदक से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है. विभागीय कनीय अभियंता मनीष चंद्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त सड़क को लेकर लगातार शिकायतें हो रही थी. संवेदक को जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की बात कही है साथ ही ग्रामीणों को आश्वसत करते हुए कहा की अर्ध निर्मित सड़क पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें