राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:50 PM

कटिहार. ब्लड सेंटर सदर अस्पताल कटिहार के तत्वावधान में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में कॉलेज के प्रोफेसर के अलावा छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसमें 32 यूनिट ब्लड डोनेट किये. शिविर का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य ई रवि कुमार डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कैम्प का निर्देशन रक्त केन्द्र के प्रभारी पदाधिकारी डाॅ आर सुमन व डाॅ एलएन मंडल ने किया. मौके पर सर्वप्रथम ब्लड डोनेशन को लेकर एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के डीपीएम शोनिक प्रकाश ने कई मुख्य बिंदु पर प्रकाश डाला. उन्होंने ब्लड डोनेट के फायदे क्या-क्या होते हैं. इनके बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. कहा कि ब्लड डोनेशन को लेकर जो कई भ्रातियां जो फैली हुई है, वह पूरी तरह से गलत है. ब्लड डोनेट करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. शरीर को और इससे फायदा ही होता है. सही उम्र और सही समय पर एक स्वस्थ व्यक्ति को हमेशा ब्लड डोनेट करना चाहिए. इससे शरीर को क्या-क्या फायदा पहुंचता हैं इसके बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. इस अवसर पर काउन्सेलर डाॅ बैद्यनाथ, जीएनएम डाॅली आनंद , लैब टेक्नीशियन परवेज जाफर असर्फी, राम निलेखन दूबे, हेमन्त कुमार, रेशमा परवीन के अलावा कॉलेज के शिक्षक पंकज कुमार मंडल, अभिषेक कुमार, अभिषेक मानकर, सुजीत कुमार, रोशन कुमार, नरेंद्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version