अमदाबाद. अमदाबाद थाना क्षेत्र के भवानीपुर खट्टी पंचायत के विनोद टोला गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के सात लोग घायल हो गये. एक पक्ष के विमल सिंह ने बताया कि रविवार की शाम करीब सात बजे बनवारी चौधरी व श्रीपति मंडल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान वे और उनके भाई बनवारी चौधरी व श्रीपति मंडल के विवाद को समझा बुझाकर खत्म कर दिया. उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब 9:00 बजे बनवारी चौधरी एवं उसके अन्य परिजनों ने हाथ में लाठी, डंडा, रड लेकर घर पर आ गये और मारपीट करने लगे. वे अपने भाई को बचाने गया तो उसके साथ भी बुरी तरह से मारपीट कर दिया. उन्होंने बताया कि उसका भाई चंदन सिंह, कमलदेव सिंह, पत्नी संतोला देवी, पुत्र सूरज सिंह सहित अन्य दो लोगों को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया. विमल सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई कमलदेव सिंह को गंभीर चोट लगी है. जिस वजह से सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज कटिहार रेफर कर दिया गया है. कमलदेव सिंह दिव्यांग है. मामले को लेकर अमदाबाद थाने में आवेदन देने की तैयारी कर रहे थे. बताया गया कि दूसरे पक्ष से एक लोग घायल है. दोनों पक्षों से अमदाबाद थाना में आवेदन देने की तैयारी चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है