21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीए फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीएलटीएफ की बैठक संपन्न।

एमडीए फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीएलटीएफ की बैठक संपन्न।

कोढ़ा आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाली एमडीए फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में (बीएलटीएफ) ब्लॉक लेबल टास्क फोर्स गठन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित ने की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य, सीडीपीओ मनीषा कुमारी,जिविका के बीपीएम उत्तमानंद भारती, बीएचएम मुकेश कुमार, भैक्टर जनित रोग नियंत्रण पर्यवेक्षक अमरनाथ सिंह,बीसीएम सचिन कुमार, प्रखंड मुल्याकंन सहायक आशीश झा, बीएमसी शमयारा प्रवीण, डब्ल्यू एच ओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे. आयोजित बैठक में सर्वप्रथम एमडीए फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य के द्वारा बताया गया कि आगामी 10 फरवरी से होने वाले एमडीए फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दो वर्ष से ऊपर सभी लोगों को आशा दीदी घर-घर जाकर फायलेरिया से बचाव हेतु दवा खिलाएंगे. दो वर्ष ऊपर सभी आयु वर्ग के लोगों को एल्बेंडाजोल एवं डी०ई०सी० की दवा खिलाई जाएगी. यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी से कुल 17 दिनों तक घर-घर एवं बूथ स्तर पर दवा खिलाई जाती है. प्रथम चरण में 14 दिनों तक आशा दीदी अपने समक्ष फलेरिया रोग की रोकथाम को लेकर अपने समक्ष दवाई खिलाईगी. इसके उपरांत तीन दिनों तक कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी पोषक क्षेत्रों के स्कूल व कार्यालय में जाकर दवा खिलाने का कार्य करेगी. आगे बताया कि 2 वर्ष से 5 वर्ष के लोगों को एक-एक एल्बेंडाजोल एवं डी ई सी तथा 6 वर्ष से 14 वर्ष को एक एल्बेंडाजोल एवं दो डी ई सी तथा 14 वर्ष से ऊपर एक एल्बेंडाजोल एवं तीन डी ई सी दवा आशा दीदी अपने सामने खिलाएंगे. बैठक में बताया कि गर्भवती महिला, 2 वर्ष से कम तथा गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दावा नहीं खिलानी है तथा खाली पेट यह दवा का सेवन नहीं करना है कि भी जानकारी को लेकर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. कार्यक्रम के दौरान बीएलटीएफ की गठित टीम के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया जायेगा. बैठक उपरांत अमरनाथ सिंह ने जीविका कार्यालय पहुंच कर अभियान की सफलता को लेकर जिविका दीदीयों को जागरूक कर फलेरिया रोग से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें