बीएमपी सिपाही व उसकी पत्नी, पुत्र को आपसी विवाद में पीटकर किया घायल
जवान की पत्नी ने थाने में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार
कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में आपसी विवाद को लेकर बीएमपी सिपाही व उसकी पत्नी, पुत्र को पड़ोसियों ने पीटकर घायल कर दिया. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संदर्भ में निलंबित बीएमपी सिपाही विजय कुमार शर्मा की पत्नी कुमकुम देवी ने सहायक थाना में दिये आवेदन में दर्शाया कि पड़ोसी अलबेल सिंह, गुलशन सिंह व निराला सिंह शनिवार रात घर में घुसकर उसके पति को गाली-गलौज करने लगे. जब विरोध किया तो दबिया से प्रहार कर दिया. यह देखकर उसका पुत्र आमोद अपने पिता को बचाने के लिए गया तो आरोपित पक्ष ने उसे पीटकर घायल कर निकलते बने. पुनः दूसरे दिन आरोपित पक्ष अन्य कई सहयोगियों के साथ उसके घर के मेन गेट को तोड़ते हुए उसके घर में घुसे और उसके घर में रखे सामान को तोड़ने फोड़ने लग गये. इसके बाद उन आरोपितों ने उसके पति को पीटने लगा. जब इसका विरोध उसने की तो आरोपित पक्ष ने उसे भी पीट कर घायल कर दिया. घायलों ने इसकी सूचना 112 को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिस कारण उन लोगों की जान बच पायी. पीड़िता ने अपने साथ बदसलूकी एवं लूटपाट की भी आरोप लगाया है. इस संदर्भ में सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि इस मामले में कुमकुम देवी की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. उक्त आवेदक के आधार पर कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है