बिहार से झारखंड जा रही नाव नदी कटिहार में पलटी, अब तक 3 शव मिले

Boat Accident: कई लोगों के लापता होने की भी बात सामने आई है. दरअसल कटिहार के गोलाघाट से सकरी गली (झारखंड) जा रही एक डेंगी नाव के गंगा नदी के बीच धारा में पलट जाने से एक छोटे बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.

By Ashish Jha | January 19, 2025 12:26 PM
an image

Boat Accident: कटिहार. बिहार में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि कटिहार जिले में यह नाव पलटी है. हादसे के बाद अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कई लोगों के लापता होने की भी बात सामने आई है. दरअसल कटिहार के गोलाघाट से सकरी गली (झारखंड) जा रही एक डेंगी नाव के गंगा नदी के बीच धारा में पलट जाने से एक छोटे बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.

नाव पर 18 के करीब लोग थे सवार

चार लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है, जबकि चार लोग के लापता होने की सूचना है. ग्रामीणों की माने तो नाव पर 18 के करीब लोग सवार थे. जो रविवार की सुबह 8.30 बजे के आसपास गोलाघाट से नाव से सकरी गली के लिए निकले थे. गंगा की बीच धारा में आते ही लोगों से भरी नाव पलट गई. नाव डूबते ही 11 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली और बच्चा सहित सात लोग नदी में लापता हो गए हैं. स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी में लापता सात लोगों में एक बच्चा सहित तीन लोगों का शव बाहर निकाला गया है.

झारखंड जा रहे थे लोग

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ दुर्गश कुमार, सीओ स्नेहा कुमारी तथा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार गोलाघाट घटना स्थल पहुंच कर अन्य लापता लोगों की खोजबीन में जुटे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक छोटी नाव पर 18 लोग सवार होकर झारखंड के सकरी गली जा रहे थे. जिसमें 11 लोग तैर कर नदी से बाहर हो गए हैं. अन्य सात लोगों में एक बच्चा सहित तीन लोगों का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है. अन्य चार की खोज जारी है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Exit mobile version