नाव हादसा,पांचवें दिन गंगा में पांच किलोमीटर दूर लापता दिलीप का मिला शव

नाव हादसा,पांचवें दिन गंगा में पांच किलोमीटर दूर लापता दिलीप का मिला शव

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:34 PM

– अब भी लापता दो लोगों का नहीं मिल सका है कोई सुराग अमदाबाद प्रखंड के मेघु टोला झारखंड के सकरी घाट जाने के क्रम में गंगा नदी में हुई नौका हादसे में लापता दिलीप मंडल का पांचवें दिन शव मिला है. हादसे में लापता सात लोगों में से पांच का शव मिल चुका है. घटना के चौथे दिन चार शव मिला था. पांचवें दिन गुरुवार को प्राणपुर थाना क्षेत्र के मनसोखा गांव के दिलीप मंडल का शव मिला है. लापता छह वर्षीय बच्ची समेत सात लोगों में पांच लोगों का शव मिल चुका है. झारखंड के सकरी जाने के दौरान गंगा नदी के बीच धार में रविवार को नौका दुर्घटना हुई थी. नाव पर दो बच्चें समेत 18 लोग सवार थे. 18 लोगों में से स्थानीय गब्बर सिंह एवं उसका भाई सुरेश सिंह द्वारा 8 लोगों को जीवित निकाला गया था. एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. नाव पर सवार छह वर्षीय बच्ची समेत सात लोग लापता हो गये थे. ग्रामीण एवं एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन की जा रही थी. बुधवार को स्थानीय मछुआरा फूलचंद सिंह के जाल में मुकेश मंडल का शव फंसकर निकला था. इसके बाद फूलचंद सिंह व अन्य ग्रामीण एवं एसडीआरएफ के टीम के सहयोग से अन्य तीन लोगों का शव बरामद किया गया. गुरुवार को दिलीप मंडल का शव घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर मिला है. मेघु टोला घाट पर रविवार से ही घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों की भीड़ लगी रहती है. साथी पदाधिकारी एवं नेताओं की आना-जाना लगी रहती है. दिलीप मंडल का शव मिलते हैं. परिजनों में कोहराम मच गयी. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात बुधवार को मेघु टोला घाट पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पहुंचे. साथी उन्होंने नौका दुर्घटना में शामिल मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों का संतावना दी. मौके पर मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पुअनि सुनील कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, निक्की, इंद्रमणि महतो, भाजपा नेता अभय सिंह, जदयू जिला महासचिव राजू शाह, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम, लखनपुर पंचायत की मुखिया श्वेता राय, उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल व चैतन मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version