कोसी नदी में सोहरा-चापर के बीच सोमवार को मछुआरे का नाव नदी में डूबने से एक मछुआरा डूबकर लापता हैं. लापता मछुआरा ललचू सिंह उर्फ लालचंद सिंह (60) पिता युगल सिंह पूर्णिया जिला के रुपौली प्रखंड के कोसकीपुर गांव का निवासी है. स्थानीय गोताखोर की मदद से लापता मछुआरे की तलाश जारी था. नाव पर सवार 10 मछुआरों में नौ किसी तरह तैर कर और दूसरे नाव की सहायता से बाहर निकल गये. घटना दिन के तीन बजे के करीब का बतायी जा रही है. नदी से तैर कर बाहर निकलने वाले मछुआरे जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब 10 मछुआरे बड़ी नाव पर सवार होकर मछली शिकार के लिए सोहरा के तरफ गये थे. नदी में मछली शिकार कर सभी मछुआरे नाव से वापस लौट रहे थे. इसी बीच तेज हवा के चलते नाव नदी में अचानक पलटी खा कर डूब गयी. इसबीच नाव पर सवार सभी मछुआरे के बीच अफरा- तफरी मच गयी. मछुआरे ने बताया कि घटना स्थल कुरसेला कोसी पुल से तकरीबन ढाई किमी आगे भागलपुर जिला के रंगरा थाना के सोहरा चापर के बीच हुई. नाव पर सवार मछुआरों में दिनेश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, छोटू सिंह, जितेन्द्र सिंह, महानंद सिंह, बिसो सिंह, पुलिस सिंह, दिलखुश कुमार, ललचू सिंह, छंगुरी सिंह शामिल थे. नाव पलटने व मछुआरे के लापता होने की खबर से सीमावर्ती कोसकीपुर गांव में कोहराम मच गया. इधर, लापता मछुआरे की पत्नी राधा देवी छाती पीट कर दहाड़े मार बेसुध होकर गिर रही थी. मछुवारा को तीन पुत्री, दो पुत्र हैं. परिवार का भरण पोषण मछुवारा के मछली शिकार पर आश्रित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है