Loading election data...

मनिहारी के दिलारपुर हटकोला में गंगा कोसी धार में यात्रियों से लदी नाव पलटी, दो बच्ची लापता

नाव में एक दर्जन से अधिक लोग थे सवार, नाव में छेद होने की वजह से अंदर भर गया पानी

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:36 PM

मनिहारी. मनिहारी थाना के दिलारपुर हटकोला में गंगा कोसी धार में रविवार सुबह किसान व मजदूरों से लदी नाव डूबने से दो बच्ची लापता हो गयी. जानकारी के अनुसार, छोटी नाव पर एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को बचाया व कुछ तैरकर बाहर निकले. इस घटना में लभली कुमारी (12) पिता मुनिलाल मंडल, नेहा कुमारी (10 ) पिता भीम मंडल लापता है. घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना पर मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, सीओ निहारिका व थानाध्यक्ष पंकज आनंद पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट से लापता बच्चियों की खोज कर रही है. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि दो बच्चियों के लापता होने की सूचना है. एसडीआरएफ की टीम खोज कर रही है. मौके पर पंसस संजय मंडल, कुन्दन पासवान, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन यादव, गोपाल कृष्ण यादव, हरिमोहन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व मुखिया लक्ष्मी ऋषि, सिकंदर मंडल, करण मानश, विजय मंडल आदि मौजूद थे. घटना के बाद मची चीख-पुकार

किसान व मजदूरों से लदी नाव में छेद से पानी भरने के बाद नाव डूबने लगी. इसे नाव पर सवार लोगों में चीख पुकार मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग अपनी जान बचाने के लिए नाव में इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे. इसके साथ ही तेजी से नाव में पानी भर रहा था. इसके बाद नाव डूबने के बाद लोग पानी में डूबने लगे. चाीख पुकार के बाद कई लोगों को डूबने से बचा लिया गया. जबकि कुछ लोग तैर कर निकले. इस दौरान छोटी दो बच्ची डूबकर लापता हो गयी.

………………………………………………..

नाव से दियारा में परवल खेत जा रहे थे सभी मजदूर

नाव पर सवार चश्मदीद भद्दो परिहार ने बताया छोटी नाव में था छेद

फोटो 13 कैप्शन- चश्मदीद भद्दो परिहार.

प्रतिनिधि, मनिहारी

मनिहारी के हटकोला दिलारपुर में नाव पलटने से दो बच्ची लापता है. चश्मदीद नाव पर सवार भद्दो परिहार भी तैरकर बाहर निकले. उन्होंने बताया नाव से उस पार दियारा परबल खेत जा रहे थे. छोटा डेंगी नाव था. एक दर्जन से अधिक लोग उसपर सवार थे. उसमें महिला व बच्चे भी थे. नाव में एक छेद था. जिससे पानी तेजी से अंदर नाव में आया. नाव में पानी भर गया. नाव अचानक डूब गयी. हममें से कुछ लोग किसी तरह ग्रामीणों की मदद से नदी के किनारे पहुंच गये. बड़ा नाव से लोगों ने हमलोगों को बचाया. दिलारपुर की लवली कुमारी, पिता मुनमुन मंडल और नेहा कुमारी, पिता भीम मंडल अब भी लापता है. उन्होंने बताया कि हमलोग खेत में मजदूरी करते है. वही खेत जा रहे थे.

सूचना पर मनिहारी विधायक पहुंचे हटकोला

मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह नाव पलटने की सूचना पर हटकोला पहुंचे. वहां लापता के परिजनों से मिले. विधायक ने बताया कि दो बच्ची लापता है. एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है. विधायक ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी घटना स्थल पर मौजूद है.

पूर्व एसटी आयोग अध्यक्ष पहुंचे घटनास्थल

पूर्व एसटी आयोग अध्यक्ष शंभू सुमन घटना स्थल पहुंचे. मनिहारी के दिलारपुर हटकोला में नाव पलटने से दो बच्ची लापता हो गयी है. पूर्व एसटी आयोग अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लिया. पूर्व आयोग अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन से बात हुई है. लापता को खोजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version