बरंडी नदी में डूबे दोनों किशोरों का 36 घंटे बाद मिला शव

नहाने के दौरान दाेनों किशोर हो गये थे लापता

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:40 PM

कोढ़ा. थाना क्षेत्र के पवई पंचायत के ललिया केशरगंज ग्राम के दो किशोर बरंडी नदी के ललिया घाट में नहाने के दौरान शुक्रवार को लापता हो गया था. स्नान के दौरान लापता हुए दोनों किशोर को स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम ने लगातार खोजबीन किया जा रहा था. कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था. इसी दौरान रविवार को दोनों किशोर का शव 36 घंटे के बाद फलका थाना क्षेत्र के मोहजान घाट से मछुआरे के जाल से बरामद किया गया है. मछुआरों के जाल से दोनों किशोर का शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन घटनास्थल पर दौड़ पड़े. घटनास्थल पर परिजनों की चीख पुकार सुनाई देने लगी. जानकारी हो कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई पंचायत अंतर्गत ललिया केसरगंज ग्राम के दो किशोर शुक्रवार को अपने-अपने घर से खेलने के लिए निकले थे. खेलने के क्रम में ही दोनों मित्र स्नान के लिए बरंडी नदी के ललिया घाट में उतर गया. स्नान के दौरान दोनों किशोर का अचानक पैर फिसल गया. देखते ही देखते दोनों किशोर लापता हो गया. रविवार की सुबह फलका थाना क्षेत्र के मोहजन घाट के समीप दोनों किशोर का शव मछुआरा के जाल से बरामद हुआ. बताया जाता है कि स्नान के दौरान डूबे उमेश यादव का पुत्र विशाल कुमार (13) एवं रामचरण यादव का नाती सौरभ कुमार (17) के रूप में दोनों की पहचान की गयी है. शव बरामद होने के बाद गांव में मातमी में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव बरामद होने की सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष सदल बल के साथ रविवार को पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. समाज सेवी एवं बुद्धिजीवियों ने मृतक के परिजनों को आपदा के तहत सहायता की राशि देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version