महानंदा नदी में स्नान के करने के दौरान डूबकर लापता बच्ची का शव मिला
डूबकर लापता बच्ची का शव मिला
अमदाबाद प्रखंड के छोटा नीताई टोला गांव के समीप महानंदा नदी में डूब कर लापता हुई नौ वर्षीय बच्ची की शव शुक्रवार को बंगाल बॉर्डर के निकट पायी गयी. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि भवानीपुर खट्टी पंचायत के छोटा नीताई टोला गांव के राजकुमार मंडल के नौ वर्षीय पुत्री मेघा कुमारी गांव के दो अन्य लड़कियों के साथ बुधवार को महानंदा नदी में स्नान करने गई थी. इस दौरान तीनों गहरे पानी में चली गयी. किसी तरह दो लड़की अपनी जान बचाकर पानी से निकली. लेकिन नौ वर्षीय मेघा कुमारी महानंदा नदी के पानी में डूब कर लापता हो गयी थी. दोनों लड़की ने घर जाकर घटना की जानकारी दी थी. तब से स्थानीय ग्रामीण एवं मेघा कुमारी के परिजन खोजबीन कर रहे थे. घटना को लेकर एसडीआरएफ के टीम भी बुलाई गयी थी. एसडीआरएफ की टीम गुरुवार को पूरे दिन महानंदा नदी के विभिन्न हिस्सों में खोजबीन की लेकिन मेघा कुमारी की कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था. शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे बंगाल एवं बिहार के बॉर्डर पर शव देखा गया. इसकी जानकारी परिजनों को दी गयी. परिजन एवं प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है. सरपंच भोलानाथ मंडल, मुखिया तपन मंडल, दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल सिंह ने दुख प्रकट करते हुए मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है