ठंड में इजाफा के बावजूद कहीं नहीं हुई अलाव की व्यवस्था, कंबल वितरण भी नहीं हुआ शुरू
जिले में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.
कटिहार. जिले में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके साथ ही गरीबों के बीच कंबल वितरण भी शुरू नहीं किया जा सका है. इस कारण गरीबों की रात कटते नहीं कट पा रही है. घना कुहासा व तेज ठंड की वजह से सबसे अधिक परेशान फुटपाथ पर रहने वाले लोग ही हो रहे हैं. वैसे लोगों के लिए अलाव व कंबल की जरूरत सबसे अधिक है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में फिलहाल अभी इसी तरह से एक दो डिग्री सेल्सियस का उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ठंड में और ज्यादा इजाफा होने की बात कहीं जा रही है. घना कुहासा पड़ने से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ रही है. रात दस बजे के बाद सड़क पर इतना अधिक कुहासा पड़ रहा है कि सड़क पर दस मीटर भी दिखना मुश्किल हो जा रहा है. सुबह में नौ बजे तक यही हाल बन रही है. जिसके कारण एनएच 31, 81 सहित जिले के तमाम सड़कों पर वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. हालांकि ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों के कारोबार में काफी तेजी आ गयी है. मॉल सहित दुकान व फुअपाथ पर लगाये दुकानों में लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी खूब कर रहे हैं. रजाई, कंबल, स्वेटर, जैकेट, टोपी आदि की बिक्री खूब हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है