Katihar news : केबी झा कॉलेज में आज होगा पुस्तक लोकार्पण समारोह

पुस्तक अतीत की धूप-छांव का होगा लोकार्पण, तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:20 PM

कटिहार. शब्दार्थ सांस्कृतिक साहित्यिक परिषद कटिहार व केबी झा कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा बुधवार को पुस्तक लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. केबी झा कॉलेज के हिंदी विभाग के डॉ जितेश कुमार ने बताया कि पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन ग्यारह से बारह बजे तक होना है. डॉ नृपेंद्र कुमार गुप्ता की पुस्तक अतीत की धूप-छांव का लोकार्पण किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी, मुख्य अतिथि बीस सूत्री बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष ललन मंडल, लोकार्पण कर्ता जिला बंदोबस्त पदाधिकारी कटिहार नरेश झा, विशिष्ट अतिथि केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेंद्र कुमार सिंह, डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गाजी शारिक अहमद, समाजसेवी पंकज तमाखुवाला, ललित अग्रवाल विषय प्रवेश डॉ जितेश कुमार रहेंगे. वक्ता के रूप में एलएनएमयू दरभंगा के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार ओझा, पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग पीयू डॉ कामेश्वर पंकज कुमार, पीयू के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज पराशर रहेंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग पीयू सुरेंद्र नारायण यादव अध्यक्षता करेंगे. स्वागताध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार, परिकल्पना अनिल कुमार पंकज, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष शाहीद इकाबल मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version