21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़का-लड़की मामले में मारपीट, बचाने गयी वृद्ध महिला पीट कर हत्या

थाना में हत्या का मामला दर्ज, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बरारी. थाना क्षेत्र के पश्चिमी बारीनगर पंचायत के कादर टोला वार्ड चार मरघीय में लड़का-लड़की के मामले में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट मामले में वृद्ध महिला की जान चली गयी. वृद्धा चंपा देवी का कसुर यही था कि वह दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास कर रही थी. लड़की पक्ष के लोगों ने अकारण मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल चंपा देवी का उपचार गांव के हीं डॉक्टर से किया फिर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच कर नार्मल पाया. परिजन वृद्ध महिला को घर लेकर चले गये. बाद में जब चंपा देवी को अस्पताल लाया गया, तो चिकित्सक ने उसे मृत पाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. मृतका चम्पा देवी के पुत्र नटवर मंडल मरघिया ने बरारी थाना में दिये आवेदन में बताया कि मामला किसी और से था. दुश्मनी निकालने के लिए आरोपित पक्ष जबरन घर में घुसकर मेरे भतीजा को घसीटकर मारपीट करने लगे. जब मेरी मां चंपा देवी बचाने गयी, तो दयानंद मंडल, मंटू मंडल, खुशली मंडल, जोगी मंडल, शिव मंडल, जोगी मंडल की पत्नी, कैलाश मंडल, पिंटू मंडल आदि ने जबरन मारपीट कर बुरी तरह घायल कर हत्या कर दी. हमलोग पुलिस को सूचना दिये तो पुलिस मेरे भतीजा को थाना ले गयी. जहां जांच में निर्दोश पाये जाने पर पुलिस ने परिजन के हवाले कर दिया. हालाकि मखदमपुर से लड़की भी बरामद हुई. मृतका के बेटे ने रोते बिलखते हुए बताया कि खुले आम कानून को हाथ में लेकर यह हत्या की गयी. बरारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका के पुत्र के फर्द बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. जिला पार्षद गुणसागर पासवान, जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, चन्दमोहन सिंह, अमित आदि ने घटना पर दुःख व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें