पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बीपीआरओ ने की बैठक
पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बीपीआरओ ने की बैठक
बलिया बेलौन पंचायत में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कदवा बीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार सहनी ने बलिया बेलौन में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक आश्वासन दिया. मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की बलिया बेलौन और शेखपुरा में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का री स्टीमेट बना कर कार्य शुरू कराने, हाइ मास्क टावर लगाने सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा की इस पर विभागीय आदेश के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिये. शेखपुरा मुखिया पति अरब आलम ने कहा की ब्रेडा कम्पनी द्वारा लगाया गया सोलर लाइट छह माह में खराब होकर बंद पड़ा है. इस की विभागीय जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है