13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय की बाउंड्री तोड़कर बेची सामग्री, आक्रोश

विद्यालय की बाउंड्री तोड़कर बेची सामग्री, आक्रोश

आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के बैरिया पंचायत के मध्य विद्यालय सिकटिया की प्रधानाध्यापिका पर आरोप है विद्यालय की बाउंड्री को तोड़ कर मोटी रकम में सामग्री बेच दी. विद्यालय अध्यक्ष प्रकाश मंडल ने बताया कि प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय की बाउंड्री को तोड़ कर मोटी रकम में नूर आलम नामक व्यक्ति के पास उससे निकली सामग्री बेच दी. किसी भी तरह के नियमों का कोई पालन नहीं किया गया है. नूर आलम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापिका इफ्त आरा से मैने खरीदी है. प्रधानाध्यापिका इफ्त आरा से पूछे जाने पर जानकारी देते हुए कहा की विद्यालय से कचरे को साफ किया गया है. बाउंड्री को तोड़ कर मोटी रकम में बेचने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. कहते हैं बीइओ बीईओ सुधीर कुमार ने कहा की किसी भी तरह की लिखित जानकारी प्रधानअध्यापिका के द्वारा नहीं दी गई है. अगर नियम के विरुद्ध विद्यालय के बाउंड्री को तोड़कर बेचा गया है तो जांच की जायेगी. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी. नियम है निविदा निकाल कर आम लोगों को इसकी जानकारी दी जाय. उसके पश्चात विद्यालय के किसी भी चीजों की बोली लगाई जाती है. ताकि सरकार के खजाने में अधिक से अधिक राजस्व जमा किया जा सके. जिस व्यक्ति के द्वारा अधिक बोली लगायी जायेगी उन्हीं को दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel