बिहार: निकाह के बाद नशेड़ी शौहर संग जाने से बेगम ने किया मना, बारात लेकर लौटे दूल्हे ने खुदकुशी का किया प्रयास

बिहार के कटिहार में निकाह के बाद नशेड़ी शौहर के साथ ससुराल जाने से बेगम ने मना कर दिया. जानिए विवाद..

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 10, 2024 11:39 AM

बिहार में एक विवाह समारोह के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा चला. नशे की लत से ग्रसित दूल्हे को उसकी नयी नवेली दुल्हन ने ही सबक सिखा दी और शादी के बाद साथ जाने से इंकार कर दिया. नशेड़ी दूल्हे को बारात लेकर वापस लौटना पड़ गया. लड़की के इस कदम की लोग सराहना भी कर रहे हैं. वहीं दूल्हे को ये सब सहन नहीं हुआ और उसने खुदकुशी की भी कोशिश की. लेकिन उसे परिवारजनों ने बचा लिया.

कटिहार में नशेड़ी पति के साथ नव विवाहिता ने ससुराल जाने से मना कर दिया. इसके कारण मेहर की रकम लौटाने का वादा कर दूल्हे संग पूरी बाराती बैरंग लौट गयी. इस दौरान रात भर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बारसोई के अब्दाल टोली स्थित मोहम्मद राजा 20 बारात लेकर गाजे बाजे के साथ अपनी नई नवेली दुल्हन का रुखसत कराने बलतर पंचायत के गांव में गया. जहां दूल्हे के साथ दोस्त ने मिलकर नशे का सेवन किया तथा आपस में झगड़ने लगे.

जब दूल्हे का नशा करके झगड़ा करने की बात नव विवाहित दुल्हन एवं उनके परिवार वालों को पता चली तो यह देख नव विवाहिता दुल्हन दंग रह गयी. उसने इस दौरान बेहद सख्त फैसला अपने जीवन को लेकर किया. उसने लड़के के साथ ससुराल जाने से इनकार कर दिया. बता दें कि इन दोनों का निकाह पूर्व में हो चुका था. जिस कारण पंचायती की गयी. जिसमें तय हुआ कि मेहर की रकम साढे आठ लाख रुपए लड़का पक्ष वालों को लौटने होंगे.

मेहर की रकम लड़के वालों के पास उस समय नहीं थी. अकस्मात राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण दूल्हा पक्ष वालों ने राशि लौटाए जाने का वादा किया और बाराती संग बैरंग लौट आये. इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैरंग लौटे दूल्हा ने अपने घर आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की. पर समय रहते परिवार वालों ने देख लिया और इलाज कर उसकी जान बच गयी.

Next Article

Exit mobile version