पुल निर्माण कार्य अधूरा, बाढ़ का पानी बढ़ायी परेशानी

बांध का पानी आने के बाद गांव दो हिस्सा में बंटा

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:40 PM

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के भौनगर पंचायत स्थित आलापोखर गांव में पुल निर्माण कार्य में संवेदक की लापरवाही के कारण पुल अधुरा है. जबकि कई महीने पहले निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. संवेदक को निर्देश दिया गया था. बरसात और बाढ से पूर्व काम को पूर्ण कर देना है. इसके कारण से एक गांव आलापोकर दो भाग में बट चुके हैं. जबकि बगल में ही जाने के लिए करीब पांच किमी दूर घूम कर आने पर विवश होना पड़ रहा है. पुल अधूरा रहने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रही है. ग्रामीण बताते हैं कि जब ठेकेदार के पास पैसे नहीं है तो कार्य नहीं लेना चाहिए था. हम लोग का मांग है कि जल्द से जल्द इसका ढलाई करें कार्य को पूर्ण करें नहीं तो ठेकेदार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यहां पर तीन पुल का निर्माण होना था. जबकि सदापुर का कार्य पूर्ण है. जबकि आलापोखर कार्य अधुरा और तीसरा बांध के पास हो गया है. आलापोखर गांव में जो की बहुत ही जरूरी था. इसका निर्माण में काफी देरी हो रहा है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया की कनीय अभियंता व संवेदक दोनों की मिली भगत से काम में लापरवाही बरती जा रहा है. कार्य शुरू होने से पहले योजना का बोर्ड नहीं लगाना है. भौनगर के जनप्रतिनिधि बताते हैं की संवेदक की तरफ से कार्य में काफी लापरवाही देखा जा रहा है. जल्द से जल्द पुल निर्माण का कार्य को पूरा किया जाय. ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा मिल सकें. पुल बनाने वाला का संवेदक शिवम वर्मा ने बताया कि हम लोगों को इतना अंदाजा नहीं था कि इतना जल्दी बाढ़ का पानी आ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version