छिलाधार में बन रहे पुल संवेदक की लापरवाही से अधर में लटका
जदयू जिला महासचिव ने आक्रोश व्यक्त करते कहा, सरकार की छवि बदनाम करने का लगाया आरोप
कदवा प्रखंड बाढ़ पीड़ित क्षेत्र है. बाढ़ के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, बाबजूद इसके प्रखंड के धपरसिया पंचायत तथा मिर्जापुर से तैयबपुर जाने वाली सड़क के छिला धार में बना रहे पुल संवेदक व संबंधित अधिकारी की मनमानी के कारण अधर में लटका हुआ है. पुल निर्माण कार्य के संवेदक की मनमानी रवैये के कारण उक्त पुल के बगल से डायवर्शन तक का निर्माण नही करवाया गया है. जिस के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त पुल निर्माण कार्य वर्ष 2021-2022 तक सम्पन्न कर देना था लेकिन संवेदक व संबंधित अधिकारी की मनमानी चरम सीमा को पार कर गई और अभी तक पुल निर्माण कार्य अधर में लटक रहा है. जिसको लेकर जदयू जिला महा सचिव अंजार आलम व स्थानीय ग्रामीणों जियाउल हक, विश्नाथ यादव, तारिक, रकीब आलम, अब्दुल, आलम, अशोक यादव, नौशाद आलम, फैयाज, राहत हुसैन आदि लोगों ने पुल निर्माण कार्य एजेंसी व संबंधित अधिकारी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है.इस दौरान लोगों ने कहा कि वर्ष 2021 से उक्त पुल इसी तरह अधर में लटका हुआ था ना तो संवेदक का पता था और ना ही संबंधित अधिकारी का जिस कारण पुल का कार्य आज तक पूरा नही हुआ है. लोगों ने कहा कि डायवर्शन नही रहने के कारण हम लोगों को मजबूरन जान को जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि कुछ पूर्व दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति चौकी हाट जाने कर क्रम में फिसल गया. जिससे वह बाल-बाल बच गये. अगर वह फिसलकर गहरा पानी मे चले जाता और उसकी मौत हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता. इस बाबत जदयू जिला सचिव अंजार आलम ने कहा कि संवेदक व संबंधित अधिकारी की मनमानी के कारण आमलोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने संवेदक व संबंधित अधिकारी की मनमानी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है की संवेदक व अधिकारी मनमानी दिखाते हुए सरकार की छवि को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है ऐसे संवेदक व अधिकारी पर कड़ी करवाई करने आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है