गुणवत्ता की कमी के कारण पुल-पुलिया हो रही ध्वस्त, दोषी पर हो कार्रवाई
गुणवत्ता की कमी के कारण पुल-पुलिया हो रही ध्वस्त
प्रतिनिधि, कटिहार.
सांसद तारिक अनवर ने बरारी विधानसभा के बकिया सुखाय पंचायत के अंतर्गत गंगा नदी पर दो करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल गिर जाने पर कहा कि पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है. जांच की बाते भी हुई मीडिया में भी आयी. पर सरकार की ओर से कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई. यह बेहद दुखद है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन को सचेत रहना चाहिए. यह घटना होना नही चाहिए था. राज्य सरकार और जिला प्रशासन को गुणवत्ता की निगरानी रखनी चाहिए थी. यह सुनिश्चित करनी चाहिए कि तमाम सड़क, पुल, पुलिया एवं सरकारी बिल्डिंग के निर्माण में गुणवत्ता का भरपूर ख्याल रखे. गुणवत्ता में कमी ही ऐसी घटनाओं का असल कारण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है