खुशी: कदवा प्रखंड में मुख्यमंत्री सेतु योजना से 33 स्थानों पर बनेगा पुल
खुशी: कदवा प्रखंड में मुख्यमंत्री सेतु योजना से 33 स्थानों पर बनेगा पुल
कटिहार जिले में छोटे बड़े पुल निर्माण की दिशा में ठोस पहल की जायेगी. इसको लेकर विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना से जिले के विभिन्न प्रखंडों में पुल निर्माण की जायेगी. पिछले दिनों प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत जिन योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. उनमें ग्रामीण कार्य प्रमंडल बारसोई अंतर्गत कदवा प्रखंड के विभिन्न सड़को में 33 पुल-पुलिया के निर्माण कराया जायेगा. रिपोर्ट के मुताबिक कदवा प्रखंड के चौकी से बनगामा ईदगाह पथ चैनेज 280 मीटर पर 80 मीटर तक उच्च स्तरीय पुल निर्माण का निर्माण कराया जायेगा. अलंदा से मौलानापुर पीएमजीएसवाई पथ से खयुमपुर खनका में उच्च स्तरीय पुल निर्माण होगा.परलिया हाट से नंदनपुर पथ, चौकी से बनगामा पथ नीनीपोखर धार पर चैनेज, चुना गांव भररी से विशवास टोला पथ, अलंदा से मौलानापुर से रहमानपुर खनक पथ, कंताडीह से आदिवासी टोला पथ, बिदयपुर चौक से कदमगाछी भाया पोखर टोला मोमीन टोला भेलगंज पथ, भोंगागर से भवनगांव पथ, रोनिया से मुशहरी टोला पथ, मरिया मोर से बसंडोह गांव महादलित टोला पथ, पीडबलूडी कोररा से शेखपुरा पुरबी टोला चैनेज, कुमहारी से गईठोरा चैनेज, दुखारा से गौशाला पथ, सौनेली-बेलौरी पीडब्लूडी से गरिया घाट पथ, कतर शिकारपुर भाया पहारपुर पथ, परमैली शर्मा टोली बंगाली टोला पथ, शर्मा टोला शोसा से संथाली टोला पथ, यादव टोला से बिंदाबारी पथ निर्माण कराया जायेगा. इन सड़कों पर भी बनेगा पुल कदवा प्रखंड के आरडब्ल्यूडी रोड से शर्मा टोला पथ चैनेज, रौनिया से बिरोह रसलपुर पथ पर चैनेज, परलिया हाट बैरगाछी भाया दास ग्राम कुमारीपुर, मनझोक रियापुर पथ चैनेज, कुमहारी से बसंतपुर पथ चैनेज, परलिया से नंदनपुर पथ (मनीकांत धार) में चैनेज, सरवरिया से संझेली भाया मोहाली टोला, जजक टोला पथ चैनेज, कल्यानी चौक से कल्यानी नदी (धार) में चैनेज, लहरी टोला से क्योरी टोला (सगुनिया) टोला पथ चैनेज, कोलहा से कोलहा पुरब टोला (हलदिदार ) चैनेज, मलिकपुर से बिरौल भाया कवई, शाहनगर कुजीवाना पथ चैनेज, मलिकपुर से बिरौल भाया कवई, शाहनगर कुजीवाना पथ चैनेज, अलौदा से मौलानापुर पथ चैनेज, महुआ से मुस्लिम टोला पथ चैनेज, एस 15 से पश्चिम टोला रतनपुर पथ चैनेज मीटर का पुल निर्माण होगा. पुल व पहुंच पथ का निर्माण प्राथमिकता के आधार करने के लिये निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है