14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बफर जोन बनाया गया, फिर भी आवागमन पर रोक नहीं

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बफर जोन बनाया गया, फिर भी आवागमन पर रोक नहीं

कटिहार के अमदाबाद प्रखंड में बनाये गये बफर जोन से लोगों का आना जाना हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी अमदाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 8 से छह कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था. इसके बाद प्रभारी अंचल निरीक्षक एवं पूर्व मुखिया श्रवण शर्राफ द्वारा उक्त गांव के मुख्य सड़क को बांस से घेरकर आना जाना बंद कर दिया गया था. 4 दिन बाद ही बांस को उठाकर लोग आना जाना शुरू कर दिए हैं आपको बता दें कि अमदाबाद प्रखंड के पाल टोला गांव में कोरोना पॉजिटिव छह मरीज पाया गया था. इसके बाद इस गांव को बफर जोन बनाया गया है. यह गांव अमदाबाद बाजार से सटा हुआ है. इस गांव से होकर आना जाना करने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

दर्जनों मामलों में संलिप्त अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार :

कोढ़ा थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दर्जनों हत्या, लूट, डकैती के आरोपित को लोडेड देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ बरारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि कोढ़ा थाना कांड संख्या 264 /20 धारा 393 के अज्ञात अपराधियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान बरारी थाना क्षेत्र के तिरासी टोला गांव में छापेमारी की गयी. जहां से संजय यादव उर्फ फुचो यादव पिता रघु यादव को देसी लोडेड कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बरारी थाना में कांड संख्या 129/20 धारा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. संजय यादव पर कटिहार जिला सहित अन्य जगहों के थाने में दर्जनों हत्या, लूट, डकैती के आरोपित है. इनके खिलाफ कटिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक कटिहार के निर्देश पर टीम गठित किया गया था. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ कोढ़ा पुलिस निरीक्षक रामविजय शर्मा, कोढ़ा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, बरारी थानाध्यक्ष, पोठिया ओपी प्रभारी, सेमापुर ओपी प्रभारी के साथ पुलिस बल को लगाया गया था. गिरफ्तारी बाद जिला में अपराधिक घटना कम होगी. साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जारी है. जल्द ही लूट कांड का उद्भेदन कर अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें