Loading election data...

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कटिहार में मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनायें : सांसद

सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:07 PM

कटिहार. सांसद तारिक अनवर ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत मोहन नड्डा को पत्र लिखकर कटिहार में मेडिकल कॉलेज तथा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग की है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कटिहार के सदर अस्पताल को प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत एक सुपर-स्पेशलिटी सुविधा और मेडिकल कॉलेज में उन्नत करने की अत्यंत आवश्यकता है. सांसद ने कहा है कि बिहार राज्य मे विशेष रूप से बाढ़ प्रभावित सीमांचल क्षेत्र सुपर-स्पेशलिटी सुविधाओं की भारी कमी का सामना कर रही है. कटिहार जिला देश के आकांक्षी जिलों में से एक है. इस जिले को पीएम एसएसवाई के किसी भी प्रारंभिक पांच चरणों में शामिल नहीं किया गया है. जबकि अस्पताल के पास पर्याप्त स्थान उपलब्ध है. लेकिन इसमें आवश्यक सुपर-स्पेशलिटी सेवाओं की कमी है. जिससे मरीजों को इलाज के लिए दूर के केंद्रों की यात्रा करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि कटिहार सदर अस्पताल पर अत्यधिक बोझ है, जो दो उप-जिला अस्पतालों, चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 45 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, चार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 345 स्वास्थ्य उप-केंद्रों की सेवा कर रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री की लिखे पत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों का हवाला देते हुए कहा है कि 2011 की जनगणना के अनुसार, कटिहार की 30.71 लाख की जनसंख्या के लिए 9213 बेड वाला अस्पताल की आवश्यकता है. जबकि वर्तमान में सदर अस्पताल की क्षमता केवल लगभग 200 बिस्तरों की है. इसलिए कटिहार को तत्काल एक मेडिकल कॉलेज, एक सुपर-स्पेशलिटी ब्लॉक, एक ट्रॉमा सेंटर और आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता है. हालांकि बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों को उन्नत करने के लिए पीएमएसएसवाई के विभिन्न चरणों के तहत छह परियोजनाएं शुरू की गयी है. जिनमें से अधिकांश या तो पूरी हो चुकी हैं या 2024-25 तक पूरी होने के करीब है. कटिहार अभी भी इन सेवाओं से वंचित है. यह अत्यंत आवश्यक है कि एक सर्वेक्षण शुरू किया जाय. सांसद ने केन्द्रीय मंत्री नड्डा से अनुरोध करते हुए कहा कि इस मामले को आप अपने स्तर से विशेष रूप से प्राथमिकता दें. ताकि कटिहार के लोगों को वह गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. जिसका कटिहार हकदार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version