आजमनगर के राघोपुर हाट में 63 दुकानों पर चला बुलडोजर

गैर मजरूवा आम की जमीन पर अवैध रूप से लोगों ने कर रखा था अतिक्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:48 PM

आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के अमरसिंहपुर पंचायत के राघोपुर हाट में गैर मजरूवा आम की जमीन पर अवैध रूप से गांव के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पक्का तथा अर्ध पक्का छोटे-छोटे मकान में दुकानदारी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो जाने से आपस में भिड़ गये. स्थिति यह हुई की गांव के एक फर्द संतोष कुमार ठाकुर द्वारा एक आवेदन देकर अतिक्रमण किये गये भूमि को खाली करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई से अनुरोध करते हुए कुल 63 दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने कि मांग की थी. जहां छोटे मोटे दुकान से लोग अपने जीवन गुजार रहे थे. गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा आवेदन देकर दुकान के पक्के मकानों को उजाड़ दिया गया. बारसोई अनुमंडल कार्यालय में बहुत दिनों तक हुई सुनवाई के बाद उक्त राघोपुर मौजा की करीब चार एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त कराये जाने का निर्देश अंचल अधिकारी रिजवान आलम को प्राप्त हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दर्जनों कि संख्या में सुरक्षा बल देकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. साथ ही गुरूवार के दिन अंचल अधिकारी रिजवान आलम द्वारा बुलडोजर से चार एकड़ भूमि पर प्रशासनिक स्तर पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया. इनमें से एक विधवा औरत का आवासीय घर भी तोड़ दिया गया. अंचल अधिकारी रिजवान आलम ने बताया कि आपसी विवाद के कारण दिये गये आवेदन के आधार पर 63 लोगों का छोटे-बड़े दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. साथ ही एक विधवा महिला का आवासीय घर भी तोड़ दिया गया है. हालांकि भूमिहीन विधवा महिला को बसाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. मौके पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, अंचल अधिकारी रिजवान आलम एवं सुरक्षा व्यवस्था के रूप से सभी बल मौके पर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version