खेती करने गये किसान पर दबंगों ने की फायरिंग

मामले की जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 7:12 PM
an image

मामले की जांच में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, मनसाही थाना क्षेत्र के मनोहर पंचायत के बड़ीबाड़ी गांव के रामपुर संतोला बहियार में मनिहारी कालीगंज के दो पक्षों के दबंगों ने गुरुवार को खुलेआम बंदूक के बल पर खेती की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. इस मामले में डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित ने मौखिक रूप से मामले पर जानकारी दी है. इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कई एकड़ जमीन में जब किसान खेती करने गये थे तो दबंगों ने बंदूक के बल पर किसानों को खदेड़ दिया. इसके बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया. दबंगों ने अंधाधुंध हवाई फायरिंग की. पुलिस की मानें तो इस जमीन को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. घटना सूचना पाकर मनसाही थानाध्यक्ष आलोक राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हथियार निकला है. फायरिंग की पुष्टी नहीं हुई है. बताया जाता है कि उक्त जमीन नवगछिया निवासी के किसी पांडे नाम व्यक्ति की है. दो व्यक्ति ने उक्त भूमि को बेच दिया. इसके बाद फर्जी जमीन बेचने वाले दोनों व्यक्ति को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.दोनों फिलहाल जेल में ही है. पर फर्जी रजिस्ट्ररी कराने वाले खरीदारों ने कई लोगों को लेकर हथियार के साथ उक्त जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version