मनसाही/ प्राणपुर. प्राणपुर थाना क्षेत्र के महादेव नगर पहुंचकर 18 जून को दफन हुए बच्चे प्रिंस कुमार को मजिस्ट्रेट के समक्ष बच्चे का शव निकला गया. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस दौरान महादेव नगर गांव में सैकड़ों लोगों का भीड़ लग रही. घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं घंटे तक होती रही. बता दें कि सुबोध ठाकुर का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 8 वर्ष पूर्व 2016 में हुई थी. जिनका एकलौता पुत्र प्रिंस कुमार था जो अब इस दुनिया में ना रहा. घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का भी माहौल बना हुआ था. इस दौरान शव को निकालने के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में प्राणपुर बीडीओ डॉ कुमार सौरभ व कोढ़ा डीएसपी धर्मेंद्र कुमार, कोढ़ा इंस्पेक्टर नंदकिशोर सहनी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
कलयुगी मामी ने एकलौते पुत्र की हत्या करने से लोगों में आक्रोश
थाना क्षेत्र के बरझल्ला पंचायत के महादेव नगर के निवासी सुबोध ठाकुर के एक लौटे पुत्र प्रिंस कुमार चार वर्ष के उनके अपने सगे मामी पूजा देवी पति मिथिलेश ठाकुर ने 18 जून को गला दबाकर हत्या कर शव को बाथरूम में फेंक दिया था. प्रिंस के मां प्रियंका देवी ने 12 जून को अपने एकलौते पुत्र प्रिंस कुमार को लेकर मायके कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर गांव गया हुआ था. इसी बीच 18 जून को कलयुगी मामी पूजा देवी ने चार वर्ष मासूम बच्चे प्रिंस कुमार को गला दबाकर हत्या कर दिया. घटना की सूचना पाकर प्रिंस के पिता जब प्रदेश से घर लौटा तो अपनी पत्नी से घटना की जानकारी ली तब सुबोध ठाकुर को अपनी सरोजनी पर शक हुआ. इसके सरोज से पूछताछ करने पर वह आनाकानी करने लगी. वह कहने लगी की आपके पुत्र की मौत कैसे हुई है. हमें नहीं मालूम इसी को लेकर प्रिंस के पिता सुबोध ठाकुर ने नक्कीपुर ओपी पुलिस को अपने पुत्र की हत्या करने को लेकर लिखित आवेदन देते हुए अपने सरोज पूजा देवी को नामजद आरोपित बनाया है. जिसको लेकर नक्कीपुर पुलिस व कोढा पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए पूजा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अपने चार वर्ष से भैगना को खुद गला दबाकर हत्या की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है