बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर बस को लेकर फरार
मनिहारी से कटिहार की और आ रहे 55 वर्ष कमालुद्दीन को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ऊदामा रेखा के समीप तेज गति से विपरीत दिशा से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार कलामुद्दीन बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उन्हें फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, इस दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर बस को लेकर फरार हो गया. हालांकि कमालुद्दीन के परिजनों के सहयोग से बस को मनिहारी में पकड़ लिया गया. घायल अहमदाबाद के बसंतपुर के रहने वाले कमालुद्दीन ने बताया कि वह मनिहारी से कटिहार अपने ट्रैक्टर का सीट लेकर बाइक पर सवार होकर आ रहा था. तभी कटिहार से मनिहारी की तरफ तेज रफ्तार से आ रही बस ने ऊदामा रेखा के समीप उन्हें टक्कर मार दी. कमालुद्दीन ने बताया कि वह अपने साइट पर बाइक से चल रहा था कि अचानक से पूरी रफ्तार में बस रॉग साइड चलते हुए टक्कर मारते हुए फरार हो गया.
चारा काटते समय मशीन में घुसा हाथ, कटा
बरारी. रौनिया पंचायत के कुड़िया गांव निवासी किसान पशुपालक बाले ऋषि उम्र 25 वर्ष जब अपने पशु के लिए चारा मशीन से चारा काटने के क्रम में ध्यान भटकने से बायां हाथ मशीन में जाने से बुरी तरह जख्मी हो कट गया. जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी लाया गया. डॉ मुशर्रफ हुसैन सहयोगी विनोद राम ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया.थ्रेसरिंग करने में युवक घायल
कुरसेला. कुरसेला मेहर टोला के समीप खेत में शुक्रवार रात मक्का का थ्रेसरिंग कर रहे युवक का हाथ थ्रेसर में जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का दाहिना हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घायल युवक को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. पीएचसी में उपचार बाद घायल युवक को विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल युवक गुलशन पासवान (18) नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा का निवासी बताया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है