चुनाव कार्य को लेकर बसों को किया गया जब्त

यात्रियों को हो रही है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:40 PM

दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल को होना है. लोकसभा चुनाव को लेकर छोटे व बड़े वाहनों को पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया है. ताकि चुनाव का कार्य छोटे व बड़े वाहनों से लिया जा सके. छोटे और बड़े वाहनों के जब्त कर लिए जाने के कारण यात्रियों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. ऑटो एवं टोटो चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है. बुधवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के कोलासी, खेरिया, गेड़ाबाड़ी बाजार में दर्जनों यात्रियों ने बताया कि बस नहीं चलने के कारण उन लोगों को कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व अन्य जगहों पर आने-जाने में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. यात्रियों ने बताया कि अगर कहीं इंतजार करने के बाद टोटो एवं ऑटो मिल भी जाता है. तो टोटो और ऑटो चालकों के द्वारा यात्रियों से निर्धारित भाड़े से ज्यादा वसूला जा रहा है. यात्रियों ने यह भी कहा कि ऑटो ऑटो चालकों के द्वारा यात्रियों को बस बंद रहने की बात कह कर आर्थिक शोषण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version