बस स्टैंड से नहीं, चौक-चौराहों से खुलती है बसें, प्रशासन बेखर

हर दिन सुबह सुबह लोगाें को आवागमन में होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:26 PM

कटिहार. अस्थायी बस पड़ाव होने के बाद भी नगर निगम प्रशासन के नाक के नीचे से हर सुबह चाैक चौराहों से बसें खुल रही है. बावजूद प्रशासन बेखबर है. खासकर शहीद चौक, जीआरपी चौक से बस चालक यात्रियाें को भरने के लिए मिरचाईबाड़ी स्थित अस्थायी बस स्टैंड को दरकिनार कर इस तरह के कार्य कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि हर दिन सुबह सुबह जाम की समस्या से लोग रूबरू हो रहे हैं. खासकर अहले सुबह बाहर से आने वाले यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर शहीद चौक से चढ़ा लिये जाने के कारण शहरवासियाें को काफी परेशान होना पड़ रहा है. शिकायत के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण लोगों का बाजार करने से लेकर मॉनिंंग वॉक करने वाले बुजूर्गों को अपने घर जाने में भी काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. शहरवासियों का कहना है कि हर वर्ष अस्थायी बस स्टैंड मिरचाईबाड़ी के लिए करोड़ों रूपये का राजस्व निगम को प्राप्त होता है. जहां से बसें भागलपुर, पूर्णिया, कोढ़ा समेत अन्य जगहों के लिए खुलती है. शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए शहीद चौक से बस स्टैंड को हटाकर मिरचाईबाड़ी स्थित अस्थायी बस स्टैंड बनाया गया है. शहीद चौक से कई बसों को खड़ा कर यात्रियों को भरने की वजह से प्रतिदिन करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों का कहना है कि नगर थाना के समीप इस तरह के खेल को अंजाम दिया जाता है. इसके बाद भी इस पर रोक लगाने में प्रशासन असफल साबित हो रहा है. लोगों की माने तो इसको लेकर पूर्व में भी पार्षद से लेकर नगर निगम प्रशासन से शिकायत की गयी थी. इसके बाद भी आज भी यह कार्य बदस्तुर जारी है. जिसका नतीजा है कि हर दिन सुबह-सुबह लोगों को जाम से परेशान होना पड़ रहा है. उदामा रहिका में बनाया गया है स्थायी बस स्टैंड

शहरवासियों की माने तो 2016 में ही करीब पांच करोड़ की लागत से उदामा रहिका में स्थायी बस स्टैंड बनाया गया है. लेकिन आज तक उक्त जगह से एक भी बस का परिचालन नहीं हो पाया है. बस संचालकों की माने तो गोशाला में हर वक्त रेलवे फाटक बंद रहने के कारण उक्त जगह से बस का परिचालन यात्रियों के हित में सुलभ नहीं होने के कारण आज तक स्थायी बस स्टैंड से बस का परिचालन संभव नहीं हो पाया है. कई बस संचालकों का कहना है कि गोशाला के समीप ऊपरी पुल बन जाने के बाद स्थायी बस पड़ाव से बसों का परिचालन संभव हो पायेगा.

संज्ञान में आया है इस ओर उठाया जायेगा सख्त कदम

अस्थायी बस स्टैंड से बसाें का परिचालन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह का मामला पहली बार आया है कि सुबह सुबह शहीद चौक, जीआरपी चौक से बसों को खड़ी कर यात्रियों को भरा जाता है. इसे गंभीरता से लेते उचित कदम उठाया जायेगा. ताकि शहरवासियों को इससे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

संतोष कुमार, नगर आयुक्त, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version