सालमारी में व्यवसायियों ने बैठक कर बिजली विभाग को दी चेतावनी

पिछले कई दिनों से बिजली समस्या से लोग हैं परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 11:38 PM

बलिया बेलौन. सालमारी बाजार समेत आसपास के क्षेत्र में लगातार बिजली की बढ़ती समस्या को लेकर रविवार की रात सालमारी मर्चेंट एसोसिएशन ने बैठक कर बिजली की स्थिति में सुधार लाने की चेतावनी विद्युत विभाग को दी है. बैठक में कहा गया कि विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं होता है तो विवश होकर सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद व व्यवसायी मोहन लाल अग्रवाल ने की. मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि सालमारी क्षेत्र में लगातार बिजली व्यवस्था दिन पर दिन खराब होते जा रही है. बार-बार बिजली विभाग से इसे सुधारने को लेकर स्थानीय लोगों ने गुहार भी लगायी है. उसके बाद भी बिजली विभाग के द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जाता है. सालमारी की बिजली व्यवस्था लगातार खराब हो रही है. जिससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. लो वोल्टेज की समस्या, 24 घंटे में पांच घंटे भी बिजली की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है. यह लगातार समस्या बनी हुई है. बिजली के अभाव में सालमारी स्थित राइस मिल विगत चार माह से बंद है. सालमारी एक बड़ा बाजार है. उसके बाद भी सालमारी की बिजली व्यवस्था लगातार चरमराते जा रही है. बिजली विभाग केवल आश्वासन दे रहा है. सालमारी में ग्रीड होने के बावजूद भी यहां के लोगों को बिजली नहीं मिलना काफी दुखद साबित हो रहा है. कमलाबाड़ी में चार वर्षों से पावर सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है. संगठन के सचिव जावेद आलम ने कहा कि बिजली विभाग सालमारी की बिजली व्यवस्था में सुधार करें. अन्यथा बाध्य होकर व्यावसायिक वर्ग सड़क पर उतरने को लेकर मजबूर होंगे. बिजली विभाग के खिलाफ बाजार बंद भी कराया जायेगा. बिजली विभाग से 24 घंटे के अंदर सालमारी की बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है. इस अवसर पर विष्णु अग्रवाल, पप्पू बूबना, प्रभाष चंद्र झा, प्रमोद केडिया, आदर्श अग्रवाल, बच्चा लाल सिंह, दीपक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, लालू भगत, अंशु केडिया, नितिन बुबना, अमित साह, पवन साह, यश अग्रवाल, किशन अग्रवाल, मनोज पटवारी, नरेंद्र सिंघानिया, विवेक शर्मा, सुदीप प्रजापति, सोनू, हसन रेजा, मुजफ्फर राही सहित अन्य व्यवसायिक वर्ग एवं गणमान्न लोग मौके पर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version