मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है प्रशासन
विधानसभावार होगी वोटों की काउंटिंग
कटिहार. लोकसभा चुनाव के लिए कटिहार संसदीय क्षेत्र में मतदान तो दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को ही हो गया था. पर अब पांचवें चरण के मतदान के बाद फिर से कयासों का दौर शुरू हो गया है. सातवें चरण के चुनाव के बाद आगामी चार जून को मतगणना होनी है. ऐसे में मतगणना में अब करीब 12-13 दिन के आसपास का ही समय बचा है. राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम लोगों में भी चुनाव परिणाम को लेकर अभी भी अटकलें लगायी जा रही है. इस बीच निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतगणना कराने को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की ओर से मतगणना आदेश जारी किया गया है. जिसमें निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में मतगणना संपन्न कराने को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि अभी दो दिन पूर्व भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतगणना की तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की थी. इस बीच डीएम की ओर से जारी मतगणना आदेश में स्वच्छ और पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया जायेगा. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत सभी छह विधान सभा क्षेत्र के मतगणना का कार्य चार जून को 08:00 बजे पूर्वाह्न से कृषि उत्पादन बाजार समिति तिनगछिया, कटिहार परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर निर्धारित है.
मतगणना कार्मियों की होगी नियुक्ति
निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका के अनुसार प्रत्येक मतगणना टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक एवं एक माईक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की जानी है. साथ ही पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबुल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी, एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक एवं एक माईक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की जानी है. कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम से मतगणना के लिए कुल 14 टेबुल की स्थापना की गयी है तथा पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए कुल 10 टेबुल की स्थापना की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका के अनुसार मतगणना के एक सप्ताह पूर्व मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन किया जाना है तथा मतगणना के 24 घंटा पूर्व सभी श्रेणियों के मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाईजेशन का कार्य सम्पन्न किया जाना है.चुनाव परिणाम आने में हो सकती है देरी
इस बार भी चुनाव परिणाम में आने में देरी भी हो सकती है. दरअसल इस बार भी मतगणना के दौरान हर विधानसभा पांच-पांच बूथ के वीवीपैट का मिलान ईवीएम से कराने का निर्णय लिया है. इसको लेकर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की ओर से जारी विस्तृत मतगणना आदेश में किया गया है. इसलिए माना जा रहा है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पांच-पांच वीवीपैट का मिलान ईवीएम से करने में कुछ विलंब हो सकता है. इसका प्रभाव चुनाव परिणाम आ सकता है. इसलिए यह संभावना बन रही है कि चुनाव परिणाम आने में कुछ देरी हो सकती है.जीत-हार को लेकर कयासों का दौर
यूं तो कटिहार संसदीय क्षेत्र में मतदान के बाद से ही कयासों का दौर शुरू हो गया था. पर धीरे- धीरे स्थिति सामान्य होती गयी. पर पांचवें चरण के मतदान के बाद अब दो चरण का मतदान बचा है तथा इसके बाद चार जून को मतगणना होगी. इसलिए फिर से राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं साथ साथ आम लोगों में भी जीत-हार को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गयी है. उल्लेखनीय है कि इस बार भी चुनाव में मुख्य मुकाबले में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर व एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी आमने सामने है. गोस्वामी लगातार बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे है. जबकि तारिक अनवर का यह 13वां चुनाव है. अब यह तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा कि इस मुकाबले में जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है