14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटे अनाज की खेती करने का आह्वान

कृषक गोष्ठी फसल को कीट व्याधि से बचाने पर हुई चर्चा

डंडखोरा. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की ओर से शनिवार को कृषि से संबंधित सम सामयिक विषयों पर परिचर्चा को लेकर प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार में कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक योगेंद्र शर्मा एवं नोडल कृषि समन्वयक अभिनंदन कुमार तथा प्रगतिशील व वरिष्ठ कृषक परमानंद पोद्दार, अवधेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक सुभाष कुमार झा मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि खरीफ मौसम में प्रखंड क्षेत्र में धान की व्यापक खेती होती है. नर्सरी में बीज गिरने से लेकर रोपाई एवं कीट व्याधि प्रबंधन सहित हार्वेस्टिंग तक विशेष ख्याल रखा जाता है. इसकी देखभाल कैसे करें. इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. वर्तमान समय में जूट एवं मूंग खेतों में लगे हुए है. इन फसलों के खरपतवार, कीट व्याधि एवं रोग प्रबंधन कैसे करें. इसको लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया. नोडल कृषि समन्वयक श्री कुमार ने कहा कि इस वर्ष खरीफ सीजन में कृषि विभाग की ओर से खरीफ मक्के की बुआई को लेकर व्यापक रणनीति बनायी गयी है. साथ ही मोटे अनाज का पैदावार बढ़ाने को लेकर भी पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि मोटे अनाज यथा ज्वार, बाजरा, कूदो, समा, चिनो, रागी फसल लगाने को लेकर लक्ष्य दिया गया है. जिसे वृहद पैमाने पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में क्लस्टर के रूप में लगाया जाना है. किसान सलाहकार अशोक कुमार यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कई किसानों को फसल क्षतिपूर्ति, बाढ़ क्षतिपूर्ति, फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की राशि दिलाने के नाम पर किसान पर किसान भाइयों को साइबर फ्रॉड के द्वारा कॉल किया जाता है और कृषि विभाग के कर्मी बता कर विभिन्न योजना की राशि भेजने के नाम पर गूगल पे के माध्यम से रुपये की मांग की जाती है. इसलिए तमाम कृषक ऐसे किसी भी साइबर फ्रॉड के झांसे में नहीं आएं. ऐसे कॉल आने पर संबंधित मोबाइल नंबर को स्थानीय थाना दर्ज कराएं इस मौके पर लेखपाल रवि रंजन गुप्ता, डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश कुमार, कृषक शंभू नाथ मंडल, निर्मल कुमार मंडल, बादल कुमार, सुदामा देवी, विमली कुमारी, वंदना कुमारी, रतनलाल पोद्दार सहित बड़ी संख्या महिला एवं पुरुष कृषक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें