15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण बढ़ाने की मांग पर 21 अगस्त को भारत बंद, कई संगठन करेंगे समर्थन

Reservation Protest India: आरक्षण बढ़ाओ संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है. एससी-एसटी से जुड़े कई संगठनों ने बंद का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर साजिश का आरोप लगाया है.

कटिहार. आरक्षण बढ़ाओ संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को संपूर्ण भारत बंद करने का आह्वान किया गया है. इसमें एससी- एसटी के कई संगठन संयुक्त रूप से इस बंदी को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभायेंगे. भारत बंदी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एससी- एसटी से जुड़े हुए संगठन नेताओं ने मंगलवार को शहर के लाल कोठी स्थित एक भवन में आरक्षण बढ़ाओ संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पत्रकारों को संबोधित किया.

Reservation Protest India: 21 अगस्त को भारत बंद का किया ऐलान

जहां संगठन से जुड़े नेताओं ने कहा की अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में आरक्षण बढ़ाओ, सविधान बचाओ, संघर्ष समिति ने 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया है. जिसका समर्थन आदिवासी विकास परिषद, खरवार आदिवासी एकता संघ, भीम आर्मी, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, पासवान एकता मंच, आदिवासी कल्याण समिति सहित अन्य कई संगठनों ने इसका समर्थन किया है. मौके पर संगठन के नेताओं ने कहा कि आरक्षण को समाप्त करने की यह पूरी साजिश केंद्र सरकार की है. इस साजिश को हम पूरा नहीं होने देंगे.

Reservation Protest India: आरक्षण समाप्त करना साजिश – नेता

मौके पर नेताओं ने कहा कि इस बंदी को लेकर किसी को परेशान करने की हमारी मंशा नहीं है. लेकिन जो यह आरक्षण समाप्त करने की साजिश की गई है. इसे हम बर्दाश्त नहीं करने वाले है. सभी ने कहा कि हमारी एकजुट सरकार को न्यायालय को यह बताने का काम होगा कि हम इससे खफा है. यह बंदी शांतिपूर्ण तरीके से इसे सफल बनाया जायेगा. लेकिन इस पर कोई विचार नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन के लिए हम सभी बाध्य होंगे. इस अवसर पर भोला पासवान, सुग्रीव उरांव, डॉ विपिन सिंह, उत्तम पासवान, सिनोद मुर्मु, विवेक कुमार उर्फ मोनू, भीम बासफोर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें