मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता के लिए लगा शिविर
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता के लिए लगा शिविर
बलिया बेलौन सचिव, संयुक्त निदेशक योजना एवं विकास के निर्देशानुसार एवं जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार गुरूवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिया बेलौन में इस क्षेत्र के सभी 12 पंचायत के युवाओं के लिए एक दिवसीय शिविर लगाया गया. विकसित बिहार के सात निश्चय अन्तर्गत सहायता भत्ता का लाभ के लिए लाभार्थियों का आवश्यक दस्तावेज के साथ काउंसलिंग के बाद आवेदन को ऑनलाइन किया गया. मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की मैट्रिक, इन्टरमीडिएट पास वैसे लाभार्थियों जो पढ़ाई छोड़ दिये है. इसमें आयु सीमा 20 से 25 तक निर्धारित है. इस योजना का लाभ ले सकते हैं. वैसे युवा को दो वर्षों तक एक हजार रूपया प्रति माह दिया जायेगा. ताकि वह आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें. सभी युवाओं को इस योजना का लाभ लेने की सलाह दी है. काउंसलिंग करा रहे मध्य विद्यालय बलिया बेलौन के प्रधानाध्यापक शाबान अख्तर ने बताया की आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत संचालित योजना, बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता का लाभ मिलेगा. मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम, मुनतसीर अहमद, एकबाल हुसैन, रागिब शजर, असरार अहमद, अरब आलम, अख्तर आलम, सत्यनारायण यादव, नाहीद आलम, हाजी एजाजुल हक, सहरयार आलम, सद्दाम हुसैन, मारूफ अहसन, अफरोज आलम, हसनैन रेजा, इनायत राही आदि सहायता भत्ता एवं स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए युवाओं को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है