प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर शिविर का आयोजन
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर शिविर का आयोजन
फलका मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर की देखरेख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार ने किया. थे। शिविर में 52 गर्भवती महिलाएं गर्भ की जांच कराने को लेकर पहुंचे थे. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मातृत्व मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के सरकार महत्वकांक्षी योजना चला रही है. यह योजना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. प्रत्येक माह के 9 तारीख को शिविर का आयोजन किया जाता है. मगर 9 तारीख को रविवार होने के कारण 10 तारीख सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है