पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर ई केवाईसी कराने को लगा शिविर

पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर ई केवाईसी कराने को लगा शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:04 PM
an image

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के हवा महल व खेरिया पंचायत भवन प्रांगण में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केवाईसी एवं एनपीसीएल लिंक कराने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. विशेष शिविर का मॉनिटरिंग प्रखंड कृषि प्राधिकारी नवीन कुमार ने की. खेरिया में मुखिया सोहराब अली एवं दर्जनों किसान मौजूद थे. कृषि पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर जानकारी दी तथा सभी किसानों को जो प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का लाभ ले रहे हैं. उन्हें ई-केवाईसी कराने को लेकर जागरूक किया. एनपीसीएल से लिंक भी कराया गया. दीपक कुमार पटेल, कृषि समन्वयक सुमन प्रताप सिंह किसान सलाहकार, कृषक वरुण पासवान, वार्ड सदस्य दामोदर, अवधेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version