कटिहार बिजली बिल में यदि किसी प्रकार की भी कोई गड़बड़ी हो तो हर महीने लगने वाले कैंप में अब सुधार करा सकते हैं, या किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी हो तो इसके बारे में अधिकारी को शिकायत कर सकते हैं. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड मुख्यालय पटना के निर्देश पर बिजली बिल में किसी प्रकार की गड़बड़ी और शिकायत करने को लेकर कटिहार तथा बारसोई के सभी प्रखंड कार्यालय में विद्युत बिल से संबंधित महीने के हर दूसरे शनिवार के दिन कैंप का आयोजन किया जायेगा. जहां उपभोक्ता बिजली बिल में किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो इस कैंप में इसका निदान करवा सकते हैं. साथ ही अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है