स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम चलाया जायेगा कैंपेन शिविर

स्वच्छता ही कैंपेन के तहत हुई बैठक में सहयोग पर बनी सहमति

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:52 PM

कटिहार. नगर निगम के मीटिंग हॉल में स्वच्छता ही कैंपेन को लेकर गुरूवार को एक बैठक हुई. अध्यक्षता नगर आयुक्त संतोष कुमार ने की. जबकि स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस, वन विभाग एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी समेत नगर निगम के पदाधिकारियाें ने भाग लिया. नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि पहले 14 से स्वच्छता ही कैंपेन शिविर का आयोजन किया जाना था. अब इसे बढ़ाकर 17 सितंबर से कर दिया गया है. इस वर्ष का थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता रखा गया है. तीन चरणों में बांटकर इसे सफल बनाने को लेकर सहमति बनी. पहले चरण के तहत स्वच्छता की भागीदारी के तहत लोगों को अभियान चलाकर सफाई को लेकर जागरूक करना है. दूसरे चरण के तहत श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम करना है. इसमें साफ सफाई को लेकर महाअभियान चलाना है. जिसमें ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उसे साफ करना है. तीस सितंबर तक सीटीयू करना है. एक अक्टूबर को दिखाना होगा कि इसे साफ कर दिया गया है. तीसरे चरण के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में सफाई मित्र की स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाना है. शिविर में सरकार की योजनाओं के लिए स्टॉल लगाना है. जिसमें आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, पीएम जन धन सहित कई योजनाओं को लाभ दिलाना है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग विभागों में शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, आइसीडीएस व नगर निगम के एसचजी महिलाओं के समन्वय से कार्य को लेकर सहमति बनी है. शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता जिसका स्वच्छता टॉपिक रहेगा. एक दिन लेखन प्रतियोगिता, वन विभाग की ओर से एक पेड़ के नाम में पौधरोपण कार्य कराना है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक समय निर्धारित कर निगम में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. मौके पर शिक्षा विभाग के डीपीओ प्रेमशंकर झा, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक, वन विभाग से एक महिला प्रतिनिधि, आइसीडीएस की ओर से पर्यवेक्षक, जीविका की ओर से एक पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी, स्वच्छता टीम के संबंधित पदाधिकारी , सहायक अभियंता अमर कुमार झा, विवेक कुमार, नगर प्रबंधक विनय कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, नूर अली, अभिषेक कुमार जिम्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version