स्किल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग को लेकर चलेगा अभियान
जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सिकल सेल एनिमिया की स्क्रीनिंग को लेकर शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक करने को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की.
कटिहार. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सिकल सेल एनिमिया की स्क्रीनिंग को लेकर शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक करने को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रत्येक वर्ष 19 जून को ””””विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस”””” के रूप में मनाया जाता है. जानकारी दी गयी है कि भारत सरकार की ओर से लांच किये गये नेशनल स्किल सेल मिशन के तहत बिहार राज्य के छह आदिवासी जनजाति जनसंख्या वाले जिलों को सिकल सेल स्क्रीनिंग के लिए चिह्नित किया गया है. जिसके तहत 0-40 वर्ष तक के आदिवासी जनजाती जनसंख्या का सिकल सेल स्क्रीनिंग की जानी है. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को माइक्रो प्लान बनाकर ग्राउंड लेवल पर मोबिलाइजेशन के लिए टोला सेवक, आशा दीदी एवं विकास मित्र सहित अन्य कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है