कटिहार. शहर के भेरिया रहिका स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कैंपस सेलेक्शन के तहत अंतिम सेमेस्टर के कुल 34 छात्र-छात्राओं का स्विंग स्टेटर कंपनी में चयन हुआ है. हालांकि इस दौरान तीन अलग-अलग कम्पनी के लिए इंटरव्यूह लिया गया. मालूम हो कि 11 मई 2024 को कॉलेज परिसर में स्विंग स्टेटर इंप्रालि, टाटा कंस्ल्टेंसी इंजीनियरिंग लिमिटेड, एससीएचआईएनआई ईडी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं का इंटरव्यूह लिया गया था. कैंपस सेलेक्शन के बाद जूनियर सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं समेत कॉलेज के प्राध्यापकों व कर्मियों के बीच हर्ष का माहौल है. सबसे अधिक स्विंग स्टेटर में इलेक्ट्रीकल के 17, मैकेनिकल में दस ,इलेक्ट्रोनिक में सात कुल 34 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. टाटा में सिविल से दो, इलेक्ट्रीकल में एक कुल तीन का चयन किया गया. इलेक्ट्रोनिक के चार सभी छात्राओं का चयन किया गया. प्राचार्य ई रवि कुमार ने बताया कि स्विचिंग में चयनित छात्रों को 2.1 लाख सालाना, टाटा में चयनित छात्र-छात्राओं को 2 लाख सालाना, इलेक्ट्रीक से चयनित सभी छात्राओं को 3.75 लाख सालाना पर चयन किया गया है. प्राचार्य की अध्यक्षता में टीपीओ सेल के पदाधिकारी प्रो नरेन्द्र कुमार, प्रो अभिषेक कुमार मानकर, प्रो अमित कुमार, प्रो गागी कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी व कमियों के सहयोग से कैंपस सेलेक्शन का सफल आयोजन किया गया. मालूम हो कि चयनित सभी सभी छात्र-छात्राएं 2021-24 के षष्ठम सेमेस्टर के हैं. इन सभी की परीक्षा 27 मई से एक जून तक आयोजित हैं. प्राचार्य ई रवि कुमार ने बताया कि चयनित सभी छात्र-छात्राओं का ऑफर लेटर प्राप्त हो चुका है. ये सभी पास आउट होने के बाद जायेंगे.
इन छात्र-छात्राओं को मिला ऑफर लेटर
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के 34 जिन छात्र-छात्राओं को तीन कंपनियों के लिए कैम्पस सेलेक्शन किया गया है. उनमें से सोनम कुमारी, सिमरन कुमारी, सुभाष कुमार, शिवम कुमार, शोयब अख्तर, रमेश कुमार, आलोक कुमार, मोहित कुमार, उत्कर्ष कुमार, उमेश कुमार, इंद्रजीत कुमार, प्रभात कुमार, अनुराग कुमार, नरेन्द्र कुमार, तबरेज आलम, राहुल कुमार, चन्द्रशेखर प्रसाद दास, प्रीति कुमारी, श्वेता कुमारी, श्रेया कुमारी, प्रीति कुमारी, अंकित कुमार, प्रकाश सिंह, निशांत कुमार, रवीना कुमारी, प्रिंस कुमार, शुभम कुमार, राजकुमार, सोनू कुमार, राहुल राज, किसलय कुमार, हिमांशु कुमार यादव, कुंदन राज, अमर कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है