दिन भर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेते रहे प्रत्याशी

कार्यकर्ताओं से फिडबैक लेने के बाद जोड़-घटाव में लगे रहे प्रत्याशी

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:54 PM

एनडीए से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी व इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने शनिवार को अपने समर्थक व कार्यकर्ताओं से मिले तथा विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से मतदान को लेकर फीडबैक लिया. एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी मिरचाईबाड़ी स्थित पीली कोठी आवास में भाजपा व जदयू कार्यकर्ताओं से छह विधानसभा क्षेत्र प्राणपुर, मनिहारी, बलरामपुर, कटिहार, बरारी व कदवा विधानसभा क्षेत्र में हुई वोटिंग का फीडबैक गहनता से लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आश्वस्त किया कि उनकी जीत पक्की है. मतदाताओं ने बढ़चढ़कर वोटिंग किया है. वही शहर के गामी टोला स्थित सद्भावनाा भवन में कटिहार संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र से उनके समर्थक, गठबंधन के नेताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं ने आकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात के दौरान समर्थकों ने अपने-अपने क्षेत्र में हुए मतदान की स्थिति से तारिक अनवर को अवगत कराया. कार्यकर्ताओं एवं पार्टी नेताओं से मिली फीडबैक के आधार पर श्री अनवर ने कहा कि इस बार भी कटिहार के मतदाताओं ने मतदान करने में संकोच नहीं किया है. उन्होंने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान में भागीदारी के लिए कटिहार लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि सभी के आशीर्वाद और दुआओं से चुनाव मेंअवश्य कामयाबी मिलेगी. इस बार अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह, दिलीप विश्वास, पंकज तमाखुवाला, राज आनंद सिंह, शाहनवाज खान, फिरोज अहमद कुरैशी, पुतुल सिंह, रिंकू मिश्रा, निजाम राही, रामप्रसाद सिंह सहित कांग्रेसी व गठबंधन के अन्य नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version