मालवाहक जहाज दुर्घटना मामले की होगी समीक्षा

पूर्णिया आइजी ने समीक्षा के लिए दिया आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 10:50 PM

मनिहारी. पूर्णिया रेंज के आइजी शिवदीप लांडे ने मालवाहक जहाज दुर्घटना मामले की समीक्षा के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिये है. 26 मार्च 2022 को मनिहारी थाना में मामला दर्ज हुआ था. मनिहारी व साहिबगंज के बीच गंगा नदी में चलने वाली मालवाहक जहाज से पांच से छह ट्रक गंगा नदी में गिर गया था. कई खलासी व चालक लापता हुए थे. दो का शव बरामद हुआ था. बाबूपुर निवासी अब्दुल खलील के पुत्र जुबैर आलम की मौत गंगा नदी में डूबने से हुई थी. अब्दुल खलील ने मनिहारी थाना में मामला 64 /22 दर्ज कराया था. पूर्णिया आइजी शिवदीप लांडे ने मामले की समीक्षा के बाद निर्देश दिये है. आइजी ने समीक्षा में कहा है कि ये संगठित आर्थिक अपराध है. घटना घटित होने के बाद सिर्फ जहाज संचालक व उनसे संबंधित लोगों पर अनुसंधान सीमित रखा गया. इतने बड़े स्तर पर गिट्टी पत्थर लदे ट्रकों को जहाज से परिवहन करने में प्राथमिकी व अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त के स्तर का नहीं है. इसमें निश्चित रूप से अन्य बड़े लोगों व प्रशासन की संलिप्ता से इनकार नहीं किया जा सकता है. अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिये जाते है. अप्राथमिकी अभियुक्त दाहु यादव को टीम गठित कर गिरफ्तार करें. मनिहारी थाना क्षेत्र मे चल रहे जहाज व ट्रक के लाइसेंस व परमिट का जांच में एमभीआई व डीटीओ के भूमिका की जांच करें. दुर्घटना के दिन जितने ट्रक लोड किये गये थे. गंगा नदी से जो निकाला गया. सभी ट्रकों के लाइसेंस व परमिट की जांच करायें. राॅयलटी और जीएसटी की जांच करें. बिना चालान व परमिट के जहाज से ओवरलोड ट्रक लाने के संबंध में तत्कालीन थानाध्यक्ष व सीओ के अलावा अन्य पदाधिकारी के भूमिका की जांच करायें. अनुसंधान के क्रम में जहाज चालक पिंटू यादव का अनुज्ञप्ति गलत पाया गया. उसके स्थान पर हबीबुल मोला ने न्यायालय में उपस्थित होकर जमानत कराया है. जो अत्यंत गंभीर मामला है. इस संबंध में सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं किया गया है. अविलंब प्राथमिकी दर्ज कराकर जांच सुनिश्चित करें. फाइनेंनसियल जांच करने का निर्देश दिया है. इस पूरे घटना क्रम में अन्य लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों की संलिप्ता के बिंदू पर जांच करने को कहा है.

आइजी ने ओवरलोड नाव परिचालन पर सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश

मनिहारी. पूर्णिया आइजी शिवदीप लांडे ने ओवरलोड नाव परिचालन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश एसपी कटिहार को दिए है. पिछले दिनों पूर्णिया आइजी मनिहारी पहुंचे थे. ओवरलोड नाव परिचालन की जानकारी लोगों ने दी थी. आइजी ने निर्देश में कहा है कि मनिहारी थाना के अंतर्गत गंगा घाट से ओवलोड नाव परिचालन होता है. मनमानी ढंग से किराया लिया जाता है. क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर परिचालन किया जा रहा है. पहले भी मनिहारी में जहाज व नाव हादसा हो चुका है. गंगा घाट पर नाव जांच करने का निर्देश दिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version