इंडिया या एनडीए के पक्ष में करें अपना मतदान : तेजस्वी
कोढ़ा के चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से की अपील
सीमांचल का विकास तब तक नहीं होगा, जब तक बिहार का विकास नहीं होगा. सीमांचल के विकास के लिए विकास रोड मैप तैयार करेंगे. उक्त बातें सोमवार को पूर्णिया संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कोढ़ा प्रखंड के मिलन चौक स्थित राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कही. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 400 पार वाला फिल्म फ्लॉप हो गया. अब 400 पार नहीं 400 हार हो गया. उन्होंने कहा कि सीमांचल के चारों सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने की सरकार में मैंने पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी. टोला सेवक, तालिमी मरकज का वेतन दोगुना किया. 17 महीने की सरकार में युवाओं को रोजगार मिला. आगे कहा की शेरशाहवादी लोगों को ऊपर उठने का मौका देंगे. आने वाले दिनों में चुनाव में टिकट देकर उन्हें आगे बढ़ायेंगे. हमारी सरकार आयेगी तो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देंगे, 200 यूनिट बिजली फ्री व 500 रुपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध करायेंगे. पूर्णिया लोकसभा के लिए चार लाख करोड़ गांव के विकास के लिए दिया जायेगा. इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार में दो ही खेमा है. इधर-उधर भटकना नहीं है. लालू जी को ताकत दीजिए हम लोग भाजपा को पटकनी देंगे. उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला कहा देश के लोगों को भटका रहे हैं. देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, किसान का मुद्दा को छोड़कर समाज को बांटने की राजनीति कर रहे हैं. 10 वर्षों से हिंदू मुसलमान, मंदिर मस्जिद कर देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं. वीआईपी पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी ने कहा कि संविधान ने लोकतंत्र दिया है. सभी को क्षमता का अधिकार दिया आज संविधान बचाने की जरूरत है. देश में आज भी गरीबों को विकास करने की जरूरत और युवाओं को रोजगार देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दो धारा में पूरे देश में चुनाव हो रहा है. अगर इंडिया गठबंधन नहीं तो एनडीए गठबंधन में वोट करें. इस बात पर सभा स्थल के भीड़ से पप्पू यादव के नारे लगने लगे. निर्धारित समय से प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव एक घंटा लेट पहुंचे थे. कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर ठाकुर ने किया. इस अवसर पर मौके पर बलरामपुर विधायक महबूब आलम, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय याद, पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो, राजद जिलाध्यक्ष इशरत प्रवीण, पूर्व विधायक सुनीता देवी, पूर्व विधायक पूनम पासवान, विश्राम सिंह, अंजना देवी, बेबी कुमारी, राजद नेत्री, वीआईपी के नेता प्रकाश सिंह, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन यादव, मंजू देवी, सुदामा प्रसाद सिंह, मनोज झा, कारी साहब, अनिसुर्रहमान, प्रेम राय, मंजू देवी आदि मौजूद थे.