ढलाई सड़क टूटकर गढ्ढे में हुई तब्दील, आवाजाही में परेशानी

सड़क जर्जर होने की वजह से राहगिरों को होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:40 PM

हसनगंज. प्रखंड के ढेरुआ पंचायत के महमदिया-ढेरुआ मुख्य सड़क से कजरी गांव को जानें वाली ग्रामीण ढलाई सड़क जर्जर व टूट कर गढ्ढे में तब्दील हो जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. ग्रामीण मनोज परिहार, अरविंद कुमार सहित ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क टूटकर गढ्ढों में तब्दील हो गयी है. लोग जर्जर सड़क पर ही आवागमन कर रहे हैं. पूरे कजरी गांव को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए यह एक मात्र सड़क है. जो पूरी तरह जर्जर हो गयी है. जर्जरता के कारण सड़क पूरी तरह सकरी हो गयी है. जबकि सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है. स्थानीय ग्रामीण मनोज परिहार, अरविंद कुमार, रुदाल कुमार, अशोक कुमार आदि ने कहा की सड़क जगह- जगह पुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी होती हैं. खासकर लोगों को रात्रि में चलने में काफी परेशानी होती हैं. सड़क जर्जर होने के चलते अक्सर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसमें कुछ वाहन सवार तो गिरकर गंभीर रूप से घायल भी हो गये हैं. यह सड़क पंचायत स्तर से निर्माण किया गया था. विगत कई वर्षों से सड़क जर्जर हो गयी है. बताया कि इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से शिकायत की गयी लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. सड़क निर्माण या मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हुआ हैं. लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं. बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. लोगों ने विभाग व जनप्रतिनिधियों से उक्त सड़क को जल्द मरम्मत कराने की मांग किया है. ताकि आवाजाही में सुविधा मिल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version