कोढ़ा नगर पंचायत के सीसीटीवी उपकरणों को किया क्षतिग्रस्त
कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बस्ती चौक पर आमलोगों की सुरक्षा के लिए लगाये जा रहे सीसीटीवी को असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है.
कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बस्ती चौक पर आमलोगों की सुरक्षा के लिए लगाये जा रहे सीसीटीवी को असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है. शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने कैमरों के तार दूर तक काटकर फेंक दिया और कुछ उपकरण भी गायब कर दिया. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य पार्षद ने थानाध्यक्ष को सूचित किया. थानाध्यक्ष मुकेश मंडल ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि शिकायत दर्ज होती है तो पुलिस मामले की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत से लगाये गये कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से बेहद जरूरी थे. लेकिन इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाय और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय. नगर प्रशासन और पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है कि वे जल्द से जल्द उचित कदम उठाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और क्षेत्र में शांति बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है