शांति व आपसी सौहार्द के साथ मनायें दीपावली, काली पूजा व छठ महापर्व : डीएम
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने दिये कई सुझाव
कटिहार. स्थानीय विकास भवन सभागार में बुधवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में दीपावली, काली पूजा व छठ महापर्व को शांति व आपसी सौहार्द से मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा तथा रेल पुलिस अधीक्षक संजय भारती शामिल थे. डीएम ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिले में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी दीपावली, काली पूजा छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एहतिहातन सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है. सूचनातंत्र को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है. साथ ही अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगी. किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर तेज-तर्रार अधिकारियों के अलावा क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी क्षेत्रों के सभी वर्गों के गणमान्य व्यक्तियों से उनके क्षेत्र विशेष की गतिविधियों की जानकारी एवं उनका महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना है. उन्होंने आगामी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाये रखने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों से महत्वपूर्ण सुझाव मांगा. डीएम ने पूजा व शांति समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि छठ घाट पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, साफ सफाई, गोताखोर की उपलब्धता, पुलिस बल का आवश्यकता अनुसार प्रतिनियुक्ति, यातायात पर नियंत्रण एवं किसी भी समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन के तरफ से हर संभव सहायता पहुंचा जायेगा. डीएम ने उपस्थित सभी पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत छठ घाट का निरीक्षण, गंगा के किनारे बेरिकेडिंग की व्यवस्था, वॉच टावर की व्यवस्था, खतरे वाले जगह पर लाल रंग की पट्टिकाओं का अधिष्ठापन, गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, अगलगी घटना को नियंत्रण के लिए अग्निशामक गाड़ी को अलर्ट मोड में रखने, छठ के सभी घाटों पर मेडिकल की व्यवस्था एवं काली पूजा स्थलों का भौतिक निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई को लेकर दिशा निर्देश दिया. असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर है पुलिस की नजर : एसपी पुलिस अधीक्षक वैभव कुमार ने कह कि विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. छोटी-छोटी घटनाओं पर भी प्रशासन की पैनी नजर है. असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर उनपर कड़ी नजर रखी जा रही है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि अशांति एवं अफवाह फैलाने वाले तत्व चाहे कोई भी हो. उन्हें बख्शा नही जायेगा।. साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस का होना अति आवश्यक है बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकला जायेगा. एसपी ने सभी थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया कि काली पूजा और छठ घाट पर लगातार घाटों का निरीक्षण करें और कार्यक्रम स्थल पर सुलभ आवागमन की व्यवस्था करने, बड़े छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उपस्थित लोगों से कहा कि जिला साइबर सेल एवं सोशल मीडिया टीम पूरी तत्परता से सोशल मीडिया के सभी पोस्ट पर नजर बनाये हुए है. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्तियों के द्वारा किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाकर विधि व्यवस्था खराब करने का प्रयास किया जाता है तो वैसे व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध तुरंत कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. रेल प्रशासन का मिलेगा पूरा सहयोग : रेल एसपी बैठक में रेल पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन एवं रेलवे के साथ समन्वय बनाकर जिले में त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया गया कि छठ पूजा को लेकर स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जायेगा एवं लोगों को सुविधा को लेकर अच्छी यातायात एवं भीड़ पर नियंत्रित के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे. किसी भी प्रकार के समस्या उत्पन्न होने पर रेलवे के द्वारा जिला प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी एवं जिले में विधि व्यवस्था को कायम किया जायेगा. इस बैठक में सर्वप्रथम शांति समिति के सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों की ओर से दीपावली, काली पूजा, छठ पूजा को लेकर कई तरह की समस्याओं को उठाया गया तथा सुझाव भी दिये. साथ ही जिला प्रशासन से आग्रह किया कि काली पूजा, छठ घाट पर साफ-सफाई, जाने का रास्ता एवं रात में ठहरने के लिए प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, भीड़ पर नियंत्रण एवं अन्य समस्याओं का निष्पादन किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है