सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं पर्व
जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर रविवार की शाम नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
कटिहार. जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर रविवार की शाम नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता सर्किल बीके इंस्पेक्टर इकबाल अहमद ने की. इस मौके पर नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार, सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे. इकबाल अहमद ने चेहल्लुम को लेकर मुस्लिम धर्मवलंबियों को शांति व सोहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. शहादत के रूप में मनाया जाने वाला चेहल्लुम साहस, त्याग और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. चेहल्लुम के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग इमामबाड़ा या फिर मजार पर इकट्ठे होकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की को याद करते हैं. जबकि 26 अगस्त को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव है. जिसे लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में जन्मोत्सव को लेकर देर रात तक पूजा अर्चना होगी. भगवान कृष्ण के मदिरों में जागरण का भी आयोजन होगा. इसके अलावा शहर के बनिया टोला में भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा अर्चना की जायेगी. बनिया टोला में जन्मोत्सव को लेकर मटकीफोड़ कार्यक्रम एवं भव्य मेला का भी आयोजन होते आ रहा है. नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि राधा कृष्ण के मंदिरों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. बनिया टोला में राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिमा स्थापित एवं मेला के आयोजन को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी एवं कांस्टेबल तैनात रहेंगे. मेले में अराजक तत्व एवं हड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी. किसी भी सूरत में हुड़दंगी एवं अफवाह फैलाने वाले तथा सौहार्द बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद आलोक कुमार, पूर्व चेंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी, भाजपा नेता राम यादव, विजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है