बेसहारा बच्चों के बीच केक काट कर मनाया सांसद का जन्मदिन

बेसहारा बच्चों के बीच केक काट कर मनाया सांसद का जन्मदिन

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:39 PM

कटिहार सांसद तारीक अनवर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में मनियां स्थित अनाथ आश्रम में रह रहे अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर सांसद का जन्दिन मनाया गया. बच्चों के बीच जलेबी, बिस्कुट, चॉकलेट, केक दही एवं चूड़ा का वितरण किया गया. जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि अनाथ आश्रम में वैसे बच्चे हैं जिनके सर पर न मां का आंचल है ना पिता का साया. वो बच्चे जो गरीबी की मार से, बाल मजदूरी से छूटकर यहां अपना जिंदगी जी रहे हैं. वैसे बच्चों के साथ सांसद का जन्मदिन मनाना यादगार रहा. मौके पर प्रहलाद गुप्ता, पंकज कुमार तंखुवाला, अंजुमन कौशर उर्फ अम्रपाली यादव, राजेश रंजन मिश्रा, राम प्रसाद सिंह कुशवाहा, राज आनंद सिंह, इश्तियाक आलम, निरंजन पोद्दार, अखिलेश पोद्दार, रवि यादव, दीपक जायसवाल,सुबोध कुमार यादव सहित कई कांग्रेस मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version