सिख समुदाय के लोग 50 वर्षों से कर रहे महापर्व छठ

बरारी प्रखंड में 100 से अधिक सिख परिवार पूरी निष्ठा के साथ करते हैं छठ

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:17 PM

हरजीत सिंह, बरारी (कटिहार). कटिहार जिले के बरारी प्रखंड में 100 से अधिक सिख परिवार पूरी निष्ठा के साथ छठ महापर्व करते हैं. सिख गुरु की ऐतिहासिक बरारी प्रखंड की धरती पर पहली बार सरदार नगर भवानीपुर में जमींदार बाबू मितल सिंह की पत्नी सरस्वती कौर ने मन्नत पूरी होने के बाद छठी मैया की आराधना शुरू की थी. उसी समय से धीरे-धीरे सिख समुदाय के लोगों ने छठ महापर्व करना शुरू कर दिया. फिर धीरे-धीरे यह फैलता चला गया. छठ व्रती हरदीप कौर, नीलम कौर, प्रेमलता कौर, पवित्र कौर, नरेंद्र सिंह, सत्यदेव सिंह, प्रभजोत सिंह, त्रिलोचन सिंह, भगत सिंह, गोविंद सिंह, सोनू सिंह, अर्जुन सिंह, शरण सिंह ने बताया कि बरारी प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में 50 वर्षों से छठ पूजा की जा रही है. बारीनगर, काढ़ागोला, गुरुबाजार, भंडारतल, उचला, हुसैना, मधेली, बड़ी भैसदीरा, लक्ष्मीपुर, कांतनगर, भवानीपुर में आस्था का पर्व छठ पूजा श्रद्धा के साथ सिख समुदाय के लोग करते हैं. छठी मइया से मांगी गयी हर मनोकामना पूर्ण होती है. दीपावली से ही छठ पूजा के लिए सारे नियम का पालन करते हुए गंगा स्नान, नहाय-खाय के साथ निर्जला व्रत रख खरना पूजा, भगवान भास्कर को अर्घ्य करते हैं. अर्घ्य के दिन सुबह से आम की लकड़ी से मिट्टी के चूल्हे पर ठेकुआ प्रसाद बनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version